गैरसैंण। उत्तराखण्ड में एक तरफ बारिश का कहर बरप रहा है वहीं सड़क हादसों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। यहां कोटद्वार में अग्निववीर भर्ती रैली से लौट रहे युवाओं का वाहन आदिबदरी के समीप खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भर्ती कराया, जहां उसे उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पांचों युवकों को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार गैरसैंण क्षेत्र के कुछ युवा अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए कोटद्वार गए थे रविवार सुबह चार बजे युवाओं को लेकर एक वाहन गैरसैंण आ रहा था कि गैरसैंण से 27 किमी दूर आदिबदरी के पास वाहन अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में योगेंद्र सिंह, भरत सिंह,ए सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह, भरत सिंह निवासी सारकोट गैरसैंण घायल हो गए।
Israr Ahmad
संपादक