हरिद्वार। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (केएलसीए) द्वारा आयोजित तीसरा किशोरी लाल तांगड़ी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून और प्रकाश क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार के बीच मैच केएलसीए ग्राउंड जमालपुर कलां में खेला गया। जिसमें प्रकाश क्रिकेट एकेडमी की टीम 128 रनों से विजयी हुई। आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का करने फैसला किया। प्रकाश क्रिकेट एकेडमी 39.4 ओवर में 183 रन बनारकर ऑल आउट हो गयी। एकेडमी की ओर से दिव्यम शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन, अभिषेक ठाकुर ने 47 रन नॉट आउट और समृद्ध ने 40 रन का योगदान दिया। आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून की ओर से सूमित रावत, संन्दीप पाल और नमन शर्मा ने तीन.तीन विकेट लिये। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून की टीम 20ण्4 ओवर में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गये। मात्र ध्रुव मेहरा ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए सर्वाधिक 17 रन बनायें। प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ओर से दिव्यम शर्मा ने तीन, शुभम बिष्ट, अजय सिंह नेगी और हर्ष चिकारा ने 2-2 विकेट लिए। मैच की अम्पायरिंग जोगेश कुमार और स्वतंत्र कुमार द्वारा की गयी। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष शिव कुमार तांगड़ी ने बताया कि टूर्नामेंट का अगला मैच सोमवार को आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून और रायजिंग स्टार हरिद्वार के बीच खेला जायेगा।
Israr Ahmad
संपादक