हरिद्वार। तीर्थनगरी में दो सगे भाईयों ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिकायत देकर बताया कि सहारनपुर निवासी आरोपित दो सगे भाइयों ने शिवालिक नगर में प्लेसमेंट के नाम से आफिस खोला हुआ है। फरवरी 2021 को वह नौकरी के लिए युवक के पास पहुंची। कुछ समय बाद युवक ने उसके ज्वालापुर थाना क्षेत्र स्थित किराये के कमरे में आना जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक दिन आरोपित उसके कमरे में घुसा और मोबाइल फोन का कैमरा चलाकर रख दिया। कपड़े बदलते हुए युवती का वीडियो बना लिया। वीडियो और फोटो से आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि सिडकुल में उसका शारीरिक शोषण किया। ज्वालापुर पुलिस को शिकायत की तो रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के बाद युवक ने फोन से वीडियो हटा दी। उसके कुछ दिन बाद फिर से आरोपित ने परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसके भाई ने सिडकुल स्थित कचहरी परिसर के निकट से अपनी गाड़ी में युवती का अपहरण किया। युवती ने बताया कि उसे रुमाल से कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। सिडकुल के किसी होटल में ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर दोनों सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Israr Ahmad
संपादक