हरिद्वार TODAY
रूड़की के प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन रोड के किसानों ने पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में किसानो ने शिरकत की, पंचायत में भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड भी मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन रूड़की में किया जाएगा।
बता दें कि रुड़की के प्रशासनिक भवन में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोड के किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया, इस दौरान भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने बताया कि किसानों के लगातार हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज ये पंचायत आयोजित की गई है और इसमें आगामी रणनीति भी बनाई गई है, उन्होंने बताया कि किसानों का सरकार द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है, किसानों का गन्ने का भुगतान नही हो रहा है, साथ ही चकबंदी विभाग में भ्र्ष्टाचार अपने चरम पर है और विद्युत विभाग भी किसानों पर अनावश्यक रूप से जुर्माने थोप रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का तहसील में भी उत्पीड़न किया जा रहा है, अगर कोई किसान अपनी जमीन की नकल लेने भी जाता है तो पटवारी भी बिना पैसे लिए नकल नही देता है, उन्होंने कहा कि आज पंचायत के दौरान एसडीएम रूड़की को भी बुलवाया गया था और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है, उन्होंने बताया कि आगामी 4 नवंबर को अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक का आयोजन किया जाएगा, अगर बैठक में कोई निष्कर्ष नही निकलता है तो एक बड़ा आंदोलन किसानों द्वारा किया जाएगा, उन्होंने चेतावनी दी है कि किसानों द्वारा तहसील की तालाबंदी कर हजारों की संख्या में किसान रूड़की शहर में चक्का जाम करने का काम करेंगे।
वहीं किसान नेता संजीव कुशवाहा ने कहा कि अब किसानों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा और किसान अपनी हक की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा आगामी 4 नवंबर को होने वाली बैठक मे समस्याओं का समाधान नही किया गया तो किसान एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगें।