हरिद्वार TODAY
रुड़की के करौंदी गांव में सेना से रिटायर्ड फौजी के द्वारा संचालित अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकेडमी का चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, इस दौरान मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 1600 मीटर की दौड़ का भी शुभारम्भ किया और एकेडमी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया, बताते चलें कि चार वर्ष पूर्व रिटायर्ड फौजी राजकुमार सिंधु ने सेना से रिटायर होने के बाद अपनी खेती की जमीन में क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एकेडमी खोली थी, जिसमें वह लगातार क्षेत्र के युवाओं को आर्मी और पुलिस का प्रशिक्षण दे रहे है, वहीं खास बात यह है कि इस एकेडमी में गरीब व असहाय बच्चों के लिए वह निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं, जिसका क्षेत्र के कई युवाओं ने लाभ भी उठाया है,
एकेडमी के संचालक राजकुमार सिंधु ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में एकेडमी अपना चौथा स्थापना दिवस मना रही है, और इस वर्ष उनकी एकेडमी से 18 बच्चे सेना में अग्निवीर के रूप में,120 बच्चे उत्तराखंड पुलिस में, 3 बच्चे दिल्ली पुलिस में, एक सीआरपीएफ और एक बीएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं जोकि उनके लिए बहुत ही गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना जीवन देश की सेवा करके सेना में दिया है और वही से उन्हें प्रेरणा मिली है कि प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें भी देश की सेवा करने का मौका दें, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि राजकुमार सिंधु द्वारा की गई पहल सराहना के योग्य है और इसके लिए वह उन्हें बधाई भी देते हैं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नौजवान युवा उनकी एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठा रहे हैं, ऐसे युवाओं के लिए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि राजकुमार सिंधु ने यह एक मिसाल कायम की है कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपनी खेती की जमीन में मिलिट्री एकेडमी खोलकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, जिसकी वह बहुत ही सराहना करते हैं।