रुड़की के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने पत्रकार वार्ता कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग पर मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में जानबूझकर बसपा के प्रत्याशियों को चुनाव में हराया गया है, उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ बसपा सड़कों तक आंदोलन करेगी और कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेगी।
बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव में धांधली करने का काम किया है और जानबूझकर बसपा के जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का काम किया है, उन्होंने कहा कि जिले में करीब पांच से छह बसपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर आए हैं और उन्होंने अगर रिकाउंटिंग की मांग की तो उनकी मांग स्वीकार नही की गई, वहीं भाजपा प्रत्याशियों की मांग पर चार-चार बार रिकाउंटिंग की गई, उन्होंने कहा कि किशनपुर जमालपुर सीट से बसपा प्रत्याशी नीलम विजयी हुई थी लेकिन भाजपा प्रत्याशी की मांग पर फिर से तीन बार काउंटिंग की गई, वहीं काउंटिंग के 72 घंटे बाद तक प्रत्याशी को प्रमाण पत्र नही दिया गया, इसके साथ ही सिकरोढा सीट पर भी बसपा प्रत्याशी को रिकाउंटिग में हराया गया, साथ ही मेहवड़ खुर्द और बढेड़ी राजपुताना सीट पर भी बसपा प्रत्याशियों को हराया गया, उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है और बसपा इसके खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
वही किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी 400 से अधिक वोटों से जीत रही थी पर प्रशासन ने उन्हें रिकाउंटिंग के नाम पर बेईमानी कर जबरदस्ती हराने का काम किया है, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की शह पर उन्हें देर रात पुलिस द्वारा उठवा कर भी दबाव बनाने का प्रयास किया गया है।