रुडकी: एक बार फिर हरिद्वार टुडे की खबर का असर हुआ है, दरअसल सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो शनिवार को खूब वायरल हुआ, वायरल वीडियो की खबर को हरिद्वार टुडे ने बड़ी ही प्रमुखता के साथ दिखाया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई, पुलिस ने कुछ ही घंटों में उक्त युवक को ढूंढ निकाला, लेकिन जब वीडियो की सच्चाई पुलिस तक पहुंची तो युवक ने ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत किए कि वह किसी भी कार्रवाई से बच गया, जांच में सामने आया कि वीडियो एडिट की हुई थी और युवक के हाथ में नजर आ रही पिस्टल एक चाइनीज खिलौना था।
बता दें, आज शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक पिस्टल हाथ में लेकर फायरिंग करता नजर आ रहा था, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार टुडे ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित की थी, वहीं खबर प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस युवक की तलाश में जुट गई और जब वह युवक तक पहुंची तो मामले की सच्चाई जानकर दंग रह गए, पुलिस को युवक ने बताया कि उसके हाथ में जो पिस्टल थी वह एक साधारण सा चाइनीज खिलौना है, युवक ने बताया कि इस विडियो को शूट करने के बाद उसे एडिट किया गया था, एडिट करने के दौरान उसमें गोली चलने की आवाज और बुलट पिस्टल से निकलने के इफेक्ट डाले गए थे, बताया गया है कि वीडियो को एडिट करने वाला बारह साल का एक बच्चा है, वहीं पुलिस को युवक द्वारा ओरिजनल वीडियो भी दी गई है, जिसमें न कोई आवाज सुनाई दे रही थी और न ही बुलट निकलते हुए दिखाई दे रही है, अब ऐसे में युवक पर कोई कारवाई की धारा नही बनती।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि जांच में वीडियो एडिट हुआ पाया गया है, युवक के हाथ में पिस्टल नही बल्कि चाइनीज खिलौना है।