रूड़की से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर पिरान कलियर स्थित दरगाह में दूर दराज से जायरीन बड़ी संख्या में अपनी मुरादें लेकर आते हैं, वहीं जायरीनों से लोग अलग-अलग तरीके से मोटी रकम लूटने में लगे हुए है, दरअसल यहाँ पार्किंग के नाम पर बाहर से आने वाले जायरीनों को दिनदहाड़े ही लूटा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सिचाई विभाग की ज़मीन पर बने पार्क को वाहनों की पार्किंग बना दिया गया है और दरगाह प्रशासन द्वारा इस पार्किंग का ठेका दे दिया गया, जिसकी नियमावली में 30 रुपए प्रति वाहन शुल्क लेना दर्शाया गया था, पर ठेकेदार द्वारा 50 ,100 ,व 200 रुपये की रसीदे छपवा कर जयरीनो को लूटने का काम किया जा रहा है।
वहीं इस मामले में रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है, उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त ठेकेदार का ठेका निरस्त कराया जाएगा और उसपर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस तरह की लूट खसोट भी अपराध की श्रेणी में आता है।