रुड़की में दिनदहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने बाजार जा रही एक महिला से चेन झपट ली, इससे पहले कि भाग रहे बदमाशों को लोग पकड़ पाते वह भागने में कामयाब रहे, मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई, मौके पर चेतक पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
बता दें कि बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार एक महिला से दिनदहाड़े चेन लूट की घटना को अंजाम दे दिया है, घटना के दौरान महिला भी स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरी, वहीं घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी के सरस्वती कुंज निवासी डॉ. धीरज कुमार फैकल्टी इंचार्ज हैं, आज गुरुवार को करीब साढ़े बारह बजे उनकी पत्नी सुमन भारती स्कूटी से बाजार गईं थीं, बाजार से सामान खरीदकर वापस स्कूटी से घर जा रही थीं, जैसे ही वह गंगनहर के नए पुल के पास पहुंची तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली और फरार हो गए, वहीं घटना के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से जानकारी ली, साथ ही बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया, उधर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया।