रुड़की के एक निजी अस्पताल में मरीज को देखने आए तीमारदार ने अस्पताल की नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया, आरोप है कि नर्स के साथ मारपीट भी की गई है, अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के विनय विशाल अस्पताल में नूर जहां नाम की एक मरीज बीती 14 तारीख से भर्ती है जिससे मिलने के लिए शहनवाज नामक उसका रिश्तेदा मिलने के लिए आया था, इसी बीच अस्पताल की नर्स मरीज के कमरे में मरीज को चेक करने के लिए आई, जिसके बाद शहनवाज ने नर्स के साथ छेड़खानी शुरू कर दी, नर्स ने जब इसका विरोध किया तो शहनवाज ने उसके साथ मारपीट सुरु कर दी जिससे नर्स को कुछ चोटें भी आई हैं, सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही शाहनवाज मौके से फरार हो गया, वही अस्पताल के डॉक्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।