रुड़की: उत्तराखंड की सियासत में बड़ा बदलाव आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, मंगलौर में पूर्व राज्यमंत्री चौधरी आदित्य राणा ने आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नही जब कांग्रेस के 11 नेता भाजपा में गए थे, वो 11 की जगह 22 आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा पूरी तरह से पस्त होने वाली है और उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस लौट कर आएगी। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि उत्तराखंड का युवा अब बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुका है, इस लिए वह सरकार बदलने का निर्णय ले चुके है।
Israr Ahmad
संपादक