रुड़की के खण्ड विकास कार्यलय में आज 40 ग्रामीणों को समवित्व योजना के अन्तर्गरत भूमि संबंधित दस्तावेज सौंपे गए। इस मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे, उन्ही के द्वारा ये कागज़ात ग्रामीणों को सौंपे गए हैं।
आपको बता दे कि गाँव मे जिन लोगो को पट्टे की भूमि आबंटन की गई थी उनको ब्लॉक स्तर पर समवित्व योजना के अन्तर्गरत भूमि के वो दस्तावेज सौंपे गए जिससे अब ग्रामीण अपनी जमीन के खुद सवामी कहला सकते है। इस मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगो को उनका हक देने का काम कर रहे है। एक और जहाँ सरकार खुद राशन द्वारा बांटे जाने वाले अनाज व अन्य समग्री की जानकारी ले रही है, वही अब जिस जमीन के पट्टे ग्रामीणों को वितरित किये गए थे उसी को लेकर आज उन ग्रामीणों को उसी भूमि का सवामी बनाते हुए उन्हें समवित्व पत्र सौंपे गए है।