हरिद्वार जनपद में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, दरअसल हरिद्वार के शिव विहार फेज कॉलोनी निवासी विपिन कुमार ने जवालापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि साल 2020 को उन्होंने अपने भूखंड पर मोबाइल फोन टॉवर लगवाने के लिए संपर्क किया था, खुद को कंपनी का कर्मचारी बता रहे व्यक्ति ने गूगल पर नंबर फाइल रजिस्ट्रेशन के नाम पर 4990 रुपये लिए थे, आरोप है कि उसके बाद उससे अलग-अलग मद के नाम पर छह लाख की रकम ले ली, कर्मचारी बता रहे संतोष घोष व पारस नाथ नाम के लोगों के खाते में उसने रकम ट्रांसफर की, छह लाख की रकम देने के बाद जब टॉवर नहीं लगा तब वह टाल मटोल करने लगे, जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।
Israr Ahmad
संपादक