रुड़की के पिरान कलियर थाने मे 6 दिन पूर्व अलीमुद्दीन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अतराडा थाना खरखौदा जिला मेरठ (उप्र) ने आकर बताया था कि उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र अरहान कलियर पार्किंग से गुम हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया, बच्चे की बरामदगी हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई, शक आधार पर पकड़े गए सलीम ने डर से बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द उनके घर जाकर किया गया, पूछताछ के दौरान अभियुक्त सलीम द्वारा बताया गया कि उसकी शादी को 11 साल हो चुके हैं, उसको केवल एक बेटी है, कोई बेटा नहीं है, अभियुक्त सलीम और उसकी पत्नी लालच वश अरहान को अपने घर लेकर गए और गांव में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने इस बच्चे को गोद लिया है, जबकि अभियुक्त और उसकी पत्नी उक्त बच्चे को कलियर से अपहरण कर लेकर गए थे, अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, वहीं अभियुक्त की पत्नी रेशमा उर्फ शबाना की तलाश अभी जारी है।
Israr Ahmad
संपादक