रुड़की के पिरान कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह में राजद्वारा रामपुर यूपी से परिवार के साथ जियारत करने के लिए आया एक 18 वर्षीय युवक गंगनहर के तेज बहाव में बह गया, वहीं स्नान कर रहे कुछ युवको ने उसकी तलाश की लेकिन डूबकर लापता हुए युवक का कुछ पता नही चल पाया।
दरअसल पिरान कलियर की गंगनहर में लोगो के डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है, 18 वर्षीय सेवी पुत्र पप्पू निवासी राजद्वारा रामपुर यूपी शुक्रवार को अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने का लिए आया था, सेवी अपने साथियो के साथ गंगनहर के घाट पर नहाने के लिए चला गया, गंगनहर के घाट पर नहाते समय सेवी का पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद युवक को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचा दिया, वहीं गंगनहर में स्नान कर रहे कुछ युवको ने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन युवक का कुछ पता नही चल पाया।