हरिद्वार TODAY
रुड़की: पिछले 5 साल से फरार चल रहा 50 हजार का इनामी आखिरकार भगवानपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया, दरअसल आरोपी को पुलिस द्वारा पंजाब से गिरफ्तार किया गया है, बताया गया है कि 27 सितंबर 2017 को मक्खनपुर निवासी एक व्यक्ति ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ी वाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की थी, जिसके बावजूद वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार होता रहा था, वहीं मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जिला पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वहीं पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था, वहीं कोर्ट द्वारा उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया था, बताते चलें, 2 अक्टूबर 2021 को उसकी संपत्ति कुर्की गई और 14 दिसंबर 2022 को आई जी गढ़वाल रेंज द्वारा आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसके बाद लगातार पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए, उसी परिपेक्ष में आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने जिला पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ कोर्ट में पेश कर दिया है।