हरिद्वार TODAY
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया था, हालांकि युवक को अभी तक हमले की वजह भी पता नहीं चल सकी है, दरअसल मामला पिछले माह पुराना है, हमले में युवक की एक आंख की रोशनी भी चली गई है, अस्पताल से घर आने के बाद पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी शिशुपाल ने मंगलवार को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 दिसंबर 2022 को वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान एक व्यक्ति के कमरे में शराब पी रहे कुछ लोग बाहर आए और उस पर पीछे से लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला कर दिया था, हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसमें उसकी एक आंख बुरी तरह से जख्मी हो गई थी, शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद घायल का गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में करीब एक माह से अधिक तक उपचार चलता रहा, इस मामले में मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे यह भी नहीं पता है कि आखिर उस पर हमला किस वजह से किया गया है, हमलावरों के बार में किसी तरह की कोई जानकारी भी नहीं है, सिविल लाइन कोतवाली के उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।