हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में मुर्गी फार्म के चौकीदार ने एक युवक पर रविवार की देर रात को तमंचे से फायर कर दिया था, कोतवाली पुलिस ने फरार चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है, बताया गया है कि आरोपी ने युवक पर चोरी के शक में गोली चलाई थी, पुलिस ने चौकीदार का चालान कर दिया है।
बता दें कि गंगनहर काेतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव निवासी मुजम्मिल पर रविवार की देर रात किसी ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी, जिसपर घुटने में गोली लगने से युवक घायल हो गया था, पहले युवक ने बताया था कि उसे दो युवक गोली मारकर फरार हुए है, बाद में घायल ने पुलिस को बताया था कि गांव में एक मुर्गी फार्म है, इस मुर्गी फार्म पर तैनात चौकीदार मंसूर निवासी ताजपुर शेखपुर थाना अमता जिला हावड़ा पश्चिमी बंगाल ने उस पर गोली चलाई थी, युवक का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं पुलिस ने चौकदार मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मुर्गी फार्म के पास छिपाकर रखा गया तमंचा भी बरामद कर लिया है, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुजम्मिल मुर्गी फार्म के पास खड़ा था, उसे शक हुुआ था कि वह चोरी की नियत से खड़ा हुआ है, इसी शक में पहले उसने मुजम्मिल पर लाठी से हमला किया लेकिन जब उसने विरोध किया तो उस पर तमंचे से फायर कर दिया था।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने चौकीदार मंसूर पर जानलेवा हमला करने तथा 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही तमंचे को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।