देहरादून। प्रदेशभर में आज विश्वकर्मा दिवस आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों, श्रमिकों, मजदूरों आदि ने मशीन और औजारों की पूजा की और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज की कार्यशालाओं में भी पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान भण्ंडारे का आयोजन भी किया गया। हरिद्वार रोड स्थित क्षेत्रीय पर्वतीय डिपो और ट्रांसपोर्टनगर स्थित ग्रामीण डिपो कार्यशाला में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना और हवन किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ कार्यशालाओं में कलपुर्जों और मशीनों की पूजा भी हुई। इस मौके पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सूर्यकांत धस्माना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, महामंत्री दिनेश पंत, क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल, अध्यक्ष मेलपाल सिंह, अनिल धीमान, भूपेंद्र सिंह बुटाला, कपिल सैनी, धीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक