हरिद्वार। विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के मौके पर सिडकुल एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान सेवा पार्क सिडकुल में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हरी भरी धरती का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में नीम, रुद्राक्ष और महुआ के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। कहा कि आज जिस प्रकार तेजी से पर्यावरण का दोहन हो रहा है उससे आगे परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। इस मौके पर अरविंद चौहान, देवेंद्र शर्मा, मनोज गौतम, हिमेश कपूर, अनुज चौहान, गुलशन चंडोक, मनोज मिश्रा, सुलभ जैन, आदर्श कालिया, अमरीक सिंह भट्टी आदि मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक