लाखों परिवारों को कोरोना काल में मुफ्त राशन के जरिए सहारा देने वाली गरीब कल्याण अन्न योजना का अब उत्तराखंड में क्या होगा, यह योजना इस महीने बंद होने जा रही है, दरअसल एक अप्रैल से लोगों को सरकारी राशन की दुकान से केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना N,F,S,A (एनएफएसए) से तय प्रति यूनिट पांच किलो रियायती मूल्य का गेहूं चावल ही मिलेगा।
बता दें कि विधानसभा 2022 के चुनाव में भाजपा की जीत में इस योजना को भी अहम कारक माना गया है, संयोग से चुनाव समाप्त होने के साथ ही इस योजना की अवधि भी समाप्त हो रही है, खाद्य विभाग ने योजना के आगे ना चलने के संकेत दिए हैं, दरअसल एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार से अब तक अन्न योजना के लिए कोई नया अपडेट नहीं आया है, केंद्र से भी योजना को 31 मार्च के बाद स्थगित रखने के संकेत ही मिल रहे हैं, कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने पर 2020 में अप्रैल से नवंबर तक इस योजना के तहत लोगों को पांच किलो अनाज मुफ्त दिया गया था, दूसरी लहर में 2021 में मई से फिर यह योजना शुरू कर दी गई, वहीं केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2022 तक इस योजना को जारी रखने का निर्णय किया था।