देश भर में आज होलीका पूजन का त्यौहार बड़ी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है, कोरोना काल के बाद महिलाओं में होलिका पूजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, बता दें कि रुड़की में होलीका पूजन का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
कोरोना काल के बाद इस साल पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है, कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ होलिका त्योहार का उल्लास पहले की तरह ही धूमधाम के साथ मनाया गया है, वहीं पूजन करने आई महिलाओं ने बताया कि बुराई के खात्मे के संकल्प को लेकर ये त्यौहार मनाया जाता है, महिलाओं ने झंडे व उपलों और लकड़ियों से बनाये गए होलिका की पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना की, साथ ही इस बार इस त्योहार पर यह खासियत भी देखी जा रही है कि महिलाएं तमाम बुराइयों के साथ-साथ देश से कोरोना वायरस के भय और आतंकवाद के खात्मे की भी कामना कर रही हैं, वहीं क्षेत्र के सभी लोग भारी संख्या में एकजुटता के साथ होली के त्योहार को मनाते हैं।
वहीं स्थानीय निवासी व कमेटी अध्यक्ष विनोद बंसल ने होली के मौके पर सभी लोगों को बधाई देते हुए और एकजुटता के साथ इस रंगों के त्यौहार को मनाने की अपील की है और कहा है कि यहाँ बच्चों ने बड़ी मेहनत के साथ सभी व्यवस्थाएं की हैं और साज सजावट की है और शाम को होलिका दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का संकल्प लिया जाएगा और कल धूमधाम के साथ रंगों की होली का पर्व खेला जाएगा।