हरिद्वार। रुड़की के सुनहरा में एक प्रेमी युगल परिजनों के तानों से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया और दोनों छत से कूद गए। गनीमत रही कि दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई, वरना एक बड़ा मामला हो सकता था। दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और ऋषिकेश एम्स में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार लक्सर निवासी एक युवक रुड़की स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और एक तलाकशुदा महिला भी उसके साथ फैक्ट्री में काम करती है। बताया जाता है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और दोनों ने सुनहरा गांव में किराये पर कमरा लिया हुआ है। दोनों के परिवार को इसकी जानकारी है। इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद भी चल रहा है, इसी के चलते शनिवार को प्रेमी युगल ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। छत से कूदने से जहां युवक के पैर टूट गया वहीं महिला के सिर में चोट आई है। घायलों को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। उधर इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है और उनके आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Israr Ahmad
संपादक