मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना सत्र में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शुक्ला स्कूली छात्र-छात्राओं को सूचना प्रौद्योगिकी के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
वंदना का शुभारंभ अखिलेश कुमार शुक्ला और विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। वंदना के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को सूचना प्रौद्योगिकी का वर्तमान समय में योगदान के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि अब हमारे देश में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग न हो रहा हो। सूचना प्रौद्योगिकी के कारण प्रत्येक क्षेत्र में कार्य सुगमता एवं तेजी से हो रहा है। वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है और कोविड काल में तो घर रहते हुए हमारे अधिकतर कार्य सूचना प्रौद्योगिकी कारण ही संभव हो पाए। उन्होंने कहा कि आज से विद्यालय में सर्टिफिकेट कोर्स का कैंप शुरू हो रहा है जिसमें सभी प्रतिभाग कर सकते हैं। कोर्स की अवधि 3 महीने की है।