मंगलौर। एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण में पहुंची। महिला ने युवक के दो साथियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी युवक से हुई थी। आठ माह पूर्व उसका तलाक हो गया। इसके बाद उसकी जान पहचान मोहल्ला मलकपुरा निवासी इस्तेफाक से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। इस्तेफाक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अपने दोस्त इंतजार निवासी मोहल्ला टोली की मदद से उसकी अश्लील वीडियो और फोटो मोबाइल में लिए। बताया कि कई बार युवक ने उसके साथ तमंचे के बल पर भी शारीरिक संबंध बनाए। 16 जून रात नौ बजे दोनों दोस्त उसके घर आए और अश्लील वीडियो और फोटो दिखाते हुए किसी को बताने पर गोली मारने की धमकी दी। कई बार उसे आत्महत्या के लिए भी उकसाया गया। इसके बाद अपने दोस्त इंतजार निवासी मोहल्ला टोली की मदद से उसकी अश्लील वीडियो और फोटो मोबाइल में लिए। बताया कि कई बार युवक ने उसके साथ तमंचे के बल पर भी शारीरिक संबंध बनाए। 16 जून रात नौ बजे दोनों दोस्त उसके घर आए और अश्लील वीडियो और फोटो दिखाते हुए किसी को बताने पर गोली मारने की धमकी दी। कई बार उसे आत्महत्या के लिए भी उकसाया गया। 21 जून को एक बार फिर इस्तेफाक, दोस्त इंतजार और एक अन्य युवक उसके घर आए और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने लगे। पुलिस को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Israr Ahmad
संपादक