कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज देहरादून में जब लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे तो मंच पर करीब 60 लोगों की भीड़ थी, लेकिन इस मंच पर एक खास ही नजारा देखने को मिला जब एक चाय वाला मंच पर पहुंच गया, हाथों में केतली और हाथ मे बाल्टी जो चाय-चाय की आवाज लगाते हुए सब को चाय पिलाता रहा।
वहीं चाय वाले ने बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिलाई, लेकिन जैसे ही मंच पर चाय वाले की एंट्री हुई तो वैसे ही लोगों ने शोर मचाकर हूटिंग करनी शुरू कर दी। बारी-बारी से चाय वाला सभी लोगों को चाय पिला रहा था, जैसे ही वह राहुल गांधी के पास आया तो राहुल गांधी ने उससे कुछ बात की और अपनी पसंद की चाय बनाने के लिए कहीं और राहुल ने मसालेदार शायद खुशियों के साथ चाय वाले का शुक्रिया अदा भी किया
इस बाबत कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने कहा कि किसी स्पेशल चाय वाले को नहीं बल्कि फुटपाथ पर अपना जीवन यापन कर रहे व्यक्ति को ही मंच पर भेजकर राहुल गांधी को चाय पिलाने के लिए कहा और उसकी चाय का स्वाद ना केवल राहुल बल्कि सभी नेताओं ने उसकी चाय पी।