हरिद्वार TODAY
रुड़की के नगर निगम सभागार में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक प्रेसवार्ता कर निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को आड़े हाथों लिया है, उधर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने भी अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, दरअसल उमेश कुमार ने कहा कि प्रणव सिंह आईएफएस नहीं हैं, अगर वह आईएफएस का कोई सबूत दिखा दें तो वह अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगे, उमेश कुमार ने कहा की प्रणव सिंह मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी श्रेय अपने आप लेना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि खानपुर में लगे दिव्यांग शिविर उनके प्रयासों से लगा है, उन्होंने अपने किए गए प्रयासों से दिव्यांग शिविर आयोजित किया था, जिसके सभी लिखित सबूत भी उनके पास मौजूद है, लेकिन प्रणव सिंह बौखला गए हैं और वह उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करके उसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं, उमेश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें पचास बैड का हॉस्पिटल, क्षेत्र में सीसी रोड़ और सड़कों का निर्माण हुआ, जिसका झूठा श्रेय प्रणव सिंह लेना चाहते हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे, उन्होंने कहा की प्रणव सिंह उच्चतम न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं, लगातार उनकी गाड़ियों में हूटर का दुरऊपयोग किया जा रहा है, जबकि उच्चतम न्यायालय ने हूटर पर पाबंदी लगाई है, उन्होंने कहा की वह एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका मकसद अपने क्षेत्र में विकास करना है, लेकिन कुछ लोग इस विकास में बाधा डालना चाहते हैं जिसमें वह सफल नहीं होंगे।
उधर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने भी अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर खानपुर विधायक उमेश कुमार के आरोपों का पलटवार किया है, उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान विधायक उमेश कुमार के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की उमेश कुमार निर्दलीय विधायक हैं, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं है, जिस दिव्यांग शिविर का वह श्रेय लेना चाहते हैं वह शिविर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सभी ब्लाक में आयोजित कराए जा रहे हैं, अब से पहले दिव्यांग शिविर नारसन ब्लॉक में भी लग चुका है, प्रणव ने आरोप लगाया की उमेश कुमार विकास कार्यों को लेकर भी झूठ बोलते हैं, झूठ बोलना उनकी आदतों में शुमार हो चुका है, इस बार खानपुर की जनता ने धोखा खा लिया लेकिन बार बार उनके बहकावे में आने वाली नहीं है, उन्होंने आरोप लगाया की छोटी-छोटी सड़कों का निर्माण कराकर झूठा श्रेय लेना चाहते हैं, जबकि उन्होंने रुड़की से लेकर लक्सर तक का मार्ग, लक्सर से बालावाली, खानपुर से दल्लवाला तक की सड़कें बनवाई हैं, इन्हें सड़कें कहते हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर विकास किया है, लेकिन उमेश कुमार बौखलाकर उनपर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे, उन्होंने दिव्यांग शिविर की एक ऑडियो भी सुनाई जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, इस ऑडियो में एक व्यक्ति दिव्यांग से बात करता नजर आ रहा है, इस दौरान चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी ने कहा की उमेश कुमार उनके विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहते हैं, एक पत्रकार को भी मानहानि का नोटिस भेजा है, जबकि वह अपने आपको पत्रकारों का हितैषी बताते हैं।