हरिद्वार TODAY
रुड़की में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज कर्मचारियों के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया, यह पैदल मार्च नगर निगम से शुरू हुआ जो सिविल लाइन से होते हुए एसडीएम चौक तक निकाला गया, इस मार्च में उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए, जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है, उनका कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से चली आ रही है और राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों की यह मांग पूरी हो गई, लेकिन उत्तराखंड में यह मांग अभी पूरी नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय तक सरकार की नौकरी करते हैं इसीलिए उनकी यह मांग पूरी होनी चाहिए।