महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर जनता को लूटने का लगाया आरोप,,
रुड़की के मंगलौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में गैस सिलेंडर व पैट्रोल डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही बढोत्तरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जनता को लूटने का आरोप भी लगाया।
इस दौरान नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पैट्रोल ओर डीजल के दामो में बढ़ोतरी कर रही है, घरेलू गैस के दामो में बढ़ोतरी की गई है, जबकि भाजपा सरकार ने उज्ज्वल गेस योजना का लालच देकर जनता को ठगने का काम किया है, उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने गैस सिलिंडर का मूल्य 500 रुपये करने का वादा किया था, तब भाजपा ने महंगाई पर रोक लगाने के लिए जनता से वादा किया था, प्रदेश की जनता ने भाजपा को फिर सत्ता पर बैठाया, लेकिन चुनाव के बाद महंगाई पर रोक लगाने के बजाय महंगाई का भार आम आदमी पर ओर बढ़ा दिया है, किसान बेहाल है, लोगो को रोजगार नही मिल रहा है, ऐसी इस्थिति में गरीब ओर गरीब होता जा रहा है, उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, अगर जल्द ही भाजपा सरकार इस महंगाई पर रोक नही लगाती है तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर विशाल प्रदर्शन करेगी।