लंबे समय बाद आज रुड़की नगर निगम बोर्ड की होनी थी बैठक, फिर हुई स्थगित, पार्षदों में रोष,,
लंबे समय बाद रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक आज होनी थी, लेकिन मेयर द्वारा अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित कर दिया गया, बावजूद इसके आज 35 पार्षद नगर निगम में बैठक करने के लिए पहुँचे, दरअसल नगर निगम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बोर्ड बैठक स्थगित की गई है, इससे पहले भी बोर्ड बैठकों को स्थगित किया जा चुका है, वहीं आज बोर्ड बैठक में करोड़ो के प्रस्ताव भी पास होने थे लेकिन बैठक ना होने से सभी अधर में लटक गए।
वहीं बोर्ड बैठक को लेकर नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि मेयर बैठक से घबराए नहीं और रात के 12 बजे बिना कारण बताए बैठक कैंसिल किया जाना गलत है, यदि एक हफ्ते के अंदर बैठक नही बुलाई जाती है तो शासन द्वारा बैठक बुलाई जाएगी, विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी, क्योंकि बारिश का समय आने वाला है इसलिए विकास के कई कार्य होने है।
वहीं पार्षदों ने भी नगर निगम परिसर में मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि मेयर शहर के विकास कार्यो में रोड़ा बन रहे है, इसलिए बैठकों को बार बार स्थगित करते हैं।