लक्सर: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) की ब्रांच काउंसलिंग मीटिंग (BCM) लक्सर स्टेशन पर पर संपन्न हुई, जिसमे लक्सर शाखा की ब्रांच काउंसलिंग ने अपने यूथ विंग के सदस्यों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया, इस दौरान कर्मचारियों की समस्याऐं सुनी गई, कुछ समस्याओं, जिसका शाखा स्तर से समाधान हो सकता था उनका तुरंत समाधान किया गया, कुछ कर्मचारियों की समस्या का समाधान मंडल स्तर से होना था उनको डिवीजन को भेजा गया, वहीं सबसे बड़ी समस्या लक्सर स्टेशन के कर्मचारियों की यह रही कि पानी के कम आने व पानी अनियमित रूप से आने की थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जायेगा, लक्सर रेलवे के सभी कर्मचारियों ने एक शिकायत यह भी की कि लक्सर की रेल कॉलोनियों में बाहरी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से रह रहे है जिस कारण रेल कर्मियों को काफी परेशानी होती है, शाखा अध्यक्ष ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि इसके संबंध में स्टेशन अधीक्षक से अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों की रिर्पोट मांगी जाएगी, अगर कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ब्रांच काउंसलिंग मीटिंग में अध्यक्ष के अलावा शाखा सचिव संजय कुमार,शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार,शाखा उपाध्यक्ष मनीष चौहान,राजकुमार,श्रीमती कामिनी शर्मा,सहायक शाखा सचिव ऋषिपाल सिंह,सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष जितेंद्र तोमर,मनोज कुमार,रोहित,भीम, सोनू,मनोजकुमार,सोमप्रकाश, बालेश शर्मा , नीरज शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।