रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र की ईमलीखेड़ा चौकी में सफाई के दौरान दिखाई दिए कछुए को पुलिस ने वन विभाग की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिसके बाद वन विभाग की टीम कछुए को अपने साथ ले गई।
जानकसरी के अनुसार ईमलीखेड़ा चौकी परिसर में साफ सफाई का कार्य चल रहा रहा था, इसी दौरान सफाई करने वालों की नजर वहां एक कछुए पर पड़ी, थोड़ी देर बाद कछुआ पानी भरे हुए गड्ढे में बैठ गया, जिसके बाद इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी ने वन विभाग के कर्मचारियों को चौकी में कछुआ होने की जानकारी दी, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्कयू कर उसको बाहर निकाल लिया।
ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि चौकी परिसर में एक कछुआ दिखाई दिया था जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर कछुए को बाहर निकाल लिया हैं।