हरिद्वार TODAY
रुड़की के एक थाने के मुंशी को थानाध्यक्ष को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आने की सूचना ना देना भारी पड़ गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भगवानपुर थाने में तैनात मुंशी रमेश चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने थाने के मुंशी को बताया था कि वह थाना प्रभारी को बताए कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भगवानपुर आ रहे हैं, लेकिन मुंशी ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं दी, तब तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भगवानपुर थाने में पहुंच गए, थाना प्रभारी को सूचना ना होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताई और उन्होंने मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया।