हरिद्वार TODAY
रुड़की की राज विहार कॉलोनी में दो दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति का गन्ने के खेत में खून से लथपथ शव मिला था, प्रथमद्रष्टया से मामला हत्या का लग रहा था, जिसके बाद पुलिस की जांच में मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई थी, जिसके खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, शनिवार को सचिन कश्यप की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
दरअसल घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सचिन उर्फ काका निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर रुड़की के रूप में हुई थी, मृतक के पिता घनश्याम पुत्र कबूल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांचपड़ताल शुरू की गई, जांच में सामने आया कि मृतक सचिन का करीबी दोस्त शादाब उर्फ पल्कू पुत्र नूर हसन निवासी ढंडेरा सचिन से पुरानी रंजिश रखता था, और दोनो नशे के आदि थे, शादाब ने बदला लेने की नीयत से पहले सचिन को नशा कराया और जब वह ज्यादा नशे में हो गया तब उसे राजविहार के पास खेत मे लाकर लोहे की रॉड से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया, इस दौरान आरोपी शादाब के साथ उसके साथी शेरू उर्फ आमिर पुत्र शहनवाज व आसिफ उर्फ बोनी पुत्र गुलफाम निवासीगण ढंडेरा भी मौजूद रहे, जो मृतक का सामान लूट ले गए, वही घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति गौतम पुत्र पवन निवासी कर्नल इन्क्लेव रुड़की की नजर मृतक और पास पड़ी मोटरसाइकिल पर पड़ी तो वह मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मृतक की मोटरसाइकिल व घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड व अन्य सामान भी बरामद कर लिया, घटना का पर्दाफाश करने में रुड़की एसओजी की भूमिका अहम रही है।