रूडकी की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नागेन्द्र शर्मा नाम के एक व्यक्ति की संदिग्ध तरीके से गंगनहर में गिरने के कारण मौत हो गई, सुचना पर पहुंची जल पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद मृतक के शव को गंगनहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
बता दे की आज दोपहर के समय कलियर रोड पर गंगनहर में अचानक ही एक व्यक्ति डूबता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद व्यक्ति के डूबने की सूचना जल पुलिस को दी गई, जल पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, मृतक की पहचान नागेन्द्र शर्मा निवासी सलेमपुर के रूप में हुई है, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है, यह व्यक्ति गंगनहर में कैसे गिरा इसका अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।