रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा में एक कपड़े की दुकान से एक युवक के द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमे चोर मोबाइल चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की गई है
बता दे कि लंढोरा में दिनेश नाम के एक व्यक्ति की कपड़ो की दुकान है बीते रोज एक युवक उनकी दुकान पर कपड़ा खरीदने के लिए आता है कपड़े देखते हुए दुकान मालिक का फोन उठाकर दुकान में ही कपड़े के नीचे रख देता है, जिसके बाद कपड़े देखता रहता है और कुछ देर बाद दुकानदार को चकमा देकर मोबाइल उठाकर अपनी जेब मे रख लेता है और बाद में बिना कपड़ा लिए फरार हो जाता है, बाद में जब दुकानदार अपना मोबाइल ढूंढता है तो मोबाइल गायब मिलता है, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाते है तो चोर मोबाइल चोरी करता हुआ साफ नजर आता है, जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चोर पर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है।