रूडकी की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले सलमान नाम के युवक को लखनऊ से गिरफ्तार किया है, इतना ही नहीं पुलिस ने सलमान के पास से नाबालिग किशोरी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है,
बता दे कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने आठ जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग किशोरी के लापता होने के बारे में बताया था, पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी और किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद 25 सितम्बर को पुलिस को सुचना मिली कि किशोरी लखनऊ में एक युवक के साथ रह रही है, जिसके बाद पुलिस टीम लखनऊ पहुंची और आज किशोरी का अपहरण करने वाले सलमान नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया, पुलिस आज सलमान को कोर्ट में पेश करेगी जहाँ से उसे जेल भेज दिया जायेगा।