रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गाँव मे पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुँची थी, जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस टीम को घेर लिया, बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में थे जिस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश ग्रामीण को उठाकर ले जा रहे है, इसके बाद ग्रामीणों ने बिना वर्दी पहुँची पंजाब पुलिस टीम को घेर लिया, इस दौरान ग्रामीण और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक औऱ हाथापाई भी हुई। किसी ग्रामीण द्वारा गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश गाँव मे घुस आए है, सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँची और पूरा माजरा जाना, वही मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया और पंजाब पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
प्रशिक्षु सीओ अंकित कण्डारी ने बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ से पुलिस की टीम रुड़की एक आरोपी को पकड़ने पहुँची थी। टीम सिविल यूनिफॉर्म में थी इस कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई, ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया, जिस कारण आरोपी फरार हो गया।