रुड़की: आई आई टी रूडकी आने वाली 25 नवम्बर को अपना 175 वां फाउंडेशन डे भव्य तरीके से मनाने जा रहा है, इस कार्यक्रम में आई आई टी रूडकी के 200 पूर्व छात्र शामिल होने जा रहे है, इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रो में उत्कर्ष कार्य करके आई आई टी रूडकी का नाम रोशन करने वाले 14 पूर्व छात्रों को भी आई आई टी रूडकी सम्मानित करने जा रही है।
बता दे कि आई आई टी रूडकी आने वाली 25 नवम्बर को अपना 175 वां फाउंडेशन डे मनाने की तैयारी कर रहा है, इस कार्यक्रम में आई आई टी रूडकी देश से लेकर विदेशो में भी संस्थान का नाम रोशन करने वाले पूर्व छात्रों से भी संपर्क कर रहा है, अनुमान है की इस कार्यक्रम में आई आई टी रूडकी के 200 पूर्व छात्र शामिल होने जा रहे है, जिनमे से विशेष छात्रों को आई आई टी रूडकी के द्वारा सम्मानित करने की तैयारी भी की जा रही है,
वहीं कोरोना काल के चलते पिछले साल आई आई टी रूडकी ने यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया था लेकिन इस बार अगर सबकुछ ठीक रहा तो कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व छात्रों को एक दुसरे के साथ ना सिर्फ मुलाकात करने का मौका मिलेगा बल्कि वो एक दुसरे के साथ अपने विचार भी साझा कर सकेंगे, वहीं आई आई टी रूडकी प्रबंधन इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है और पूर्व छात्रों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।