रूडकी के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी में बावन दरा के पास बीती रात एक कार के आगे अचानक ही एक मगरमच्छ आ गया जो रतमऊ नदी से निकला था और सड़क को पार कर रहा था, मगरमच्छ को सड़क पार देख कार सवार युवको के होश उड़ गए, जिसके बाद उन्होंने इस मगरमच्छ का एक विडियो बना लिया जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दे कि धनोरी में रतमऊ नदी के ऊपर एक पुल बना हुआ है और साथ ही नदी में पानी के निकलने के रास्ते बने हुए है जिसको बावन दरा कहा जाता है, कलियर स्थित दरगाह सबीर पाक में जियारत करने के लिए आने वाले बहुत से जायरीन यहाँ पर अक्सर नहाते है, बीती रात इस नदी से निकल कर एक मगरमच्छ बाहर आ गया और सड़क पार करने लगा, तभी वहाँ से गुजरने वाले कार सवार युवको ने मगरमच्छ को देख लिया जिसके बाद उनके होश उड़ गए, उन्होंने कार को रोक कर मगरमच्छ की एक विडियो बना ली जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है, विडियो में पहले तो मगरमच्छ एक जगह बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और फिर वहां से निकल जाता है, मगरमच्छ की विडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं वन विभाग द्वारा अब मगरमच्छ की तलाश की जा रही है।