भगवानपुर में प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग, बमुश्किल पाया दमकल विभाग ने आग पर काबू,,
रूडकी के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर चेकपोस्ट के पास आज सुबह करीब चार बजे प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई, सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत ज्यादा थी जिस कारण फायर ब्रिगेड की दूसरी गाडी को भी मौके पर बुलाया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया, जिसके बाद रूडकी फायर स्टेशन से भी गाडी मंगवाई गई और कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बता दे कि मंडावर चेकपोस्ट के पास इजराइल नाम के एक कारोबारी की प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री है, आज सुबह करीब चार बजे फैक्ट्री में किसी कारण आग लग गई, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयंकर होने के कारण रूडकी से भी फायर ब्रिगेड की गाडी मंगवाई गई, वहीं आग बुझाने में तीनो गाडियों का पानी खत्म हो गया, जिसके बाद पास की ही एक फैक्ट्री से गाडियों में पानी भरा गया और कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग से फैक्ट्री की कई दीवारे भी गिर गई और फैक्ट्री में रखी मशीनों के साथ लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।