सौतेली मां ने बेटी को खाने में मिलाकर खिलाया पारा, हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर,,
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक सौतेली मां ने बेटी की हत्या करने का प्रयास किया है, दरअसल सौतेली मां ने बेटी को खाने में मिलाकर पारा खिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, फिहाल बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं चिकित्सकों ने एम्स रेफर कर दिया था जहां से उसे दिल्ली भेजा गया है, बताया जा रहा है कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईशा कटारिया पुत्री स्वर्गीय विक्रम निवासी प्रीत विहार कॉलोनी द्वारा सूचना दी गई कि उनकी बहन निम्मी को उनकी सौतेली मां द्वारा खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया था जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई, अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा युवती को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड में पीड़िता के पेट में मरकरी (पारा) के कण मौजूद मिले, यह पारा थरमामीटर में होता है, पारा शरीर में आने के कारण उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई, पीड़िता निम्मी उसकी दो अन्य बहने एक साथ अपनी सौतेली मां के साथ ही रहती हैं, वहीं मां के द्वारा उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा था, निम्मी की बहन डीपीएस स्कूल रुड़की में शिक्षिका है, वही एम्स में उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर दिल्ली रेफर किया गया है।
मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर निर्मला व तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।