रुड़की में एक बंद पड़े मकान में अचानक आग लग गई, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात दमकल विभाग को सूचना मिली कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भारत नगर में बंद पड़े एक मकान में आग लग गई, सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल भी रहा। दरअसल बंदा रोड निवासी नसीम गुरुवार को किसी काम से अपने परिवार के साथ बाहर गया था। नसीम के मकान पर ताला लगा हुआ था, वहीं देर रात नसीम के मकान में अचानक आग लग गई, मकान से आग की लपटें उठती देख किसी ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन गली संकरी होने के कारण दमकल टीम की गाड़ी आगे नहीं जा पाई। दमकल की टीम ने किसी तरह से मकान तक गाड़ी की पाइपलाइन पहुचाई जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से मकान में रखा फर्नीचर बिस्तर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग से करीब 40 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
वहीं इस मामले में फायर स्टेशन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आग लगने की वजह की जानकारी और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।