भगवानपुर थाना क्षेत्र के छंगामजरी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक बाबू पुत्र छोटा को काम करते समय करंट लग गया जिसमें बाबू गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद वहां पर काम कर रहे मजदूर आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, वहीं परिजन युवक का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे है।
जानकारी के अनुसार छंगामजरी गांव निवासी बाबू फेब्रिकेशन का काम करता है, बाबू भगवानपुर स्थित एक गांव में किसी के घर में खिड़की का नाप लेने के लिए गया था जहां नाप लेते समय फीता नीचे लटक गया। वहीं फीता पास से गुजर रही 11 हजार की विधुत लाइन से टकरा गया। जिसमें बाबू को करंट लग गया। जिसके बाद वहां पर काम कर रहे कुछ मजदूर बाइक पर बैठा कर बाबू को रूड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मोर्चरी में ले जाया जा रहा था, जहां ग्रामीणों ने मोर्चरी में शव को रखने से साफ इनकार कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है।