हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया, जिसके बाद घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सोहलपुर गाड़ा गांव में शुक्रवार को पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था, आरोप है कि शनिवार की शाम हाजी उस्मान की बैठक पर आमिर, एज़ाज़ और गफ्फार बैठे हुए थे, उसी दौरान गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग फरमान, तनवीर, सेहबान और साजिद अपने दर्जनों साथियों के साथ उनकी बैठक पर पहुंचे जहां पर आते ही उन्होंने इन लोगों पर हमला कर दिया, इस हमले में एक पक्ष के आमिर और एज़ाज़ घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हुआ है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, वही इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं, उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।