रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में डीजे बंद कराने को लेकर हुए विवाद में लोहे की रॉड से हमले में हुई ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने दो भाइयों पर कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव निवासी जगमोहन आठ जुलाई 2022 को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां पर रात को करीब साढ़े दस बजे डीजे बंद कराने को लेकर कमेलपुर गांव निवासी दो भाई संजीत और पंकज से जगमोहन का विवाद हो गया था, जिसमें दोनों भाइयों ने लोहे की रॉड से जगमोहन के सिर पर हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था, जगमोहन का जौलीग्रांट स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, उपचार के दौरान जगमोहन की मौत हो गई थी, वहीं इस मामले में परिजनों ने दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी, आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट से गुहार लगाई थी, कोर्ट ने इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, वहीं कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इस मामले में पंकज और संजीत निवासी कमेलपुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है।