हरिद्वार TODAY
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने 5.5 ग्राम अवैध स्मेक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है, शुक्रवार की देर रात को उप निरीक्षक शिवानी नेगी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान रहमतपुर रोड के पास वार्ड एक कलियर अंदर गली में पेड़ो के पास एक महिला दिखाई दी, पुलिस टीम को देखकर महिला तेजी से भागने लगी, शक होने पर महिला को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया और महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से 5.5 ग्राम स्मेक बरामद हुई, वहीं पकड़ी गई महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्मेक को बरेली से खरीदकर लाई थी और इसमें से कुछ को उसने बेच दिया है, वहीं बची हुई स्मेक को बेचने की फिराक में खड़ी हुई थी, पकड़ी गई महिला ने अपना नाम दिलशाद पत्नी सलीम निवासी पिरान कलियर बताया है, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि दिलशाद पत्नी सलीम निवासी पिरान कलियर को 5.5 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान जारी है और नशा माफियाओं को बख्सा नही जाएगा, टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी,एसआई शिवानी नेगी,महिला कॉस्टेबल सरिता राणा,सोफिया अंसारी आदि शामिल रहे।