हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के बाहर टिकट बुक कराने के दौरान दंपती का एक पक्ष से विवाद हो गया, पुलिस ने जब मामला शांत कराने का प्रयास किया तो दंपती और उनका बेटा पुलिस से उलझ गए और हंगामा करने लगे, जिसपर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया, इन सभी पर पुलिस में कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं बाहर जाना था, इसके लिए वह रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर स्थित रेलवे टिकट बुक कराने के लिए पहुंचे, इसी दौरान लाइन में लगे एक व्यक्ति से इनका विवाद हो गया, दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, इसी बीच सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए मामला शांत कराने का प्रयास किया, इसी दौरान दंपती और उनके बेटे ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता कर दी, वह पुलिस से हाथापाई करने को तैयार हो गये, मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने दंपती और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया, पुलिस इन्हें गंगनहर कोतवाली ले आई, यहां पर पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की, इसी दौरान दंपती पक्ष की तरफ से कई लोग कोतवाली पहुुंचे और इन्हें छुड़ाने की गुहार लगाई, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने इन सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया है।