हरिद्वार। दिल्ली से हरिद्वार आए कुछ युवक उस समय पुलिसकर्मियों से उलझ गए जब पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन पर रोका। आरोप है कि युवकों ने न केवल अपना रौब दिखाया बल्कि अभिद्रता करते हुए पुलिस कर्मियों से मारपीट तक कर डाली। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी गयी, बाद में पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मयूर विहार निवासी पांच युवक एक कार में बुधवार को हरिद्वार पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हाईवे पर जयराम आश्रम मोड़ के पास वह हूटर बजाकर गलत साइड पर गाड़ी दौड़ाने लगे। इसपर यातायात पुलिस के एचसीपी शेर खान और कांस्टेबल मुकेश चौहान ने उन्हें रोक लिया। कार सवार युवक अपनी गलती मानने के बजाय पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। इस दौरान राजनीति का रौब दिखाते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रभाव में लेने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में जुटे रहे। कुछ देर नोकझोंक होने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। यहीं नहीं दबंग युवकों ने एचसीपी शेर खान की वर्दी भी फाड़ डाली। हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया।
Israr Ahmad
संपादक