देहरादून। प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है, बावजूद इसके लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंस रहे हैं। ताजा मामला राजधानी दून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। यहां समीक्षा अधिकारी अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी कमल कुमार ने पुलिस को बताया कि 22 मई को उनके मोबाइल पर संदेश आया जिसमें बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी थी।
संदेश में दिए नंबर पर संपर्क करने पर नंबर व्यस्त आया। 23 मई को इसी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताते हुए खुद को ऊर्जा निगम का कर्मचारी बताया। आरोपित ने समीक्षा अधिकारी से कहा कि आपकी अंतिम पेमेंट अप्रैल में हुई थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह सिस्टम पर अपडेट नहीं हुई जिसे एक एप के माध्यम से अपडेट करने को कहा। ठग की बातों में आकर समीक्षा अधिकारी ने एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद ठग ने तीन रुपये का भुगतान करने को कहा। जैसे ही उन्होंने आनलाइन भुगतान किया तो उसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 28 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।
Israr Ahmad
संपादक